








बीकानेर Abhayindia.com कोरोना संक्रमण के साथ ही टीकाकरण भी हो रहा है। इसमें 45 प्लस आयुवर्ग के लोगों के साथ ही 18 प्लस आयुवर्ग के लोगों में भी उत्साह है। आरसीएचओ डॉ.राजेश गुप्ता के अनुसार बुधवार 18 प्लस आयु वर्ग (18 से 44 वर्ष) का कोविड टीकाकरण नहीं होगा।
इस कारण आज रात ऑनलाइन स्लॉट, अप्वाइंटमेंट बुकिंग नहीं खुलेगी। वहीं 45 प्लस आयुवर्ग के लोगों के लिए बुधवार को 53 केन्द्रों पर टीकाकरण होगा। इसमें शहर से लेकर गांव तक विभिन्न केन्द्रों पर कोविशील्ड व को-वैक्सीन उपलब्ध रहेगी।
दूसरी डोज 12 सप्ताह बाद…
आरसीएचओ के अनुसार कोवीशील्ड की दूसरी डोज अब पहली डोज के 12 सप्ताह बाद लगेगी यानी कि 84 से 112 दिन के बीच। कल दूसरी डोज के लिए वही घर से निकले जिन्होंने 23 फरवरी तक पहली डोज लगवा ली थी।





