








बीकानेर Abhayindia.com नहरबंदी के कारण शहर से लेकर गांवों तक पानी की किल्लत है। जलदाय विभाग एक-एक दिन के अन्तराल से पानी की सप्लाई दे रहा है। ऐसे में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा है।
पेयजल संकट को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता बबला महाराज जोशी ने काबिना मंत्री डॉ.बी.डी कल्ला से दूरभाष पर वार्ता कर हालात से अवगत कराया। इसके बाद जहां किल्लत ज्यादा है वहां पर टैंकरों से पानी की आपूर्ति करने के लिए डॉ.कल्ला ने विभाग के अभियंता को निर्देश दिया।
इसके चलते शहर में बह्मपुरी, तेलीवाड़ा, मोहता चौक, बारहगुवाड़ सहित मोहल्लों में पानी के टैंकर भेजे गए। मोहता चौक मेें टैंकर पहुंचने पर बबला महाराज व उनकी टीम ने पानी की आपूर्ति कराने में लोगों का सहयोग किया। जलापूर्ति होने के बाद बबला महाराज जोशी व मोहल्ले के लोगों ने काबिना मंत्री डॉ.कल्ला का आभार जताया है।





