Friday, January 17, 2025
Hometrendingबीकानेर : उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने सुनी आमजन की समस्याएं

बीकानेर : उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने सुनी आमजन की समस्याएं

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com  उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के दौरान ग्रामीणों की पानी, बिजली, सड़क सहित विभिन्न समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि नहरबंदी के दौरान अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को पेयजल मिले, टेल एरिया में टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसे लेकर ग्रामीणों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

 

उन्होंने नहरबंदी के इस दौर में पानी का सावधानीपूर्ण तरीके से उपयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने अक्कासर, किलचू, गाढवाला, अम्बासर, केसरदेसर जाटान, गीगासर और सुरधना में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा ताऊते तूफान का लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। इसके मद्देनजर 18 और 19 मई को कोई भी व्यक्ति घरों से बाहर नहीं निकलें तथा किसी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular