बीकानेर Abhayindia.com कोविड महामारी के दौरान अस्पतालों से मिल रही शिकायतों, अव्यवस्थाओं और संसाधनों की कमी को देखते हुए जन संघर्ष समिति की ओर से पब्लिक ऑडिट की घोषणा की गई थी।
इसके तहत सोमवार को पहले दिन समिति के सदस्यों ने पीबीएम अस्पताल के कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। जन संघर्ष समिति के संयोजक एवं भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि चार सदस्य प्रतिनिधि मंडल नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में एमसीएच वार्ड में पीपीई किट पहनकर एवं तमाम सुरक्षा के जरूरी बंदोबस्त के साथ पहुंचा।
उन्होंने एमसीएच सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से वार्ड के हालात पर बातचीत की। चिकित्सा एवं स्टाफ के व्यवहार को लेकर भी चर्चा की । साथ ही वहां मौजूद पैरामेडिकल स्टाफ और चिकित्सों से भी बात की।
शेखावत ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने मरीजों के परिजनों से बातचीत के आधार पर चिकित्स और पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति को संतोषजनक पाया। सफाई व्यवस्थाओं और संसाधनों की कमी की जानकारी सामने आई।
सभी अस्पतालों का करेंगे निरीक्षण…
शेखावत ने बताया कि पब्लिक ऑडिट के तहत सभी अस्पतालों के निरीक्षण और आमजन से प्राप्त सुझाव, शिकायतों के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार करके जिला कलेक्टर को देंगे। साथ ही उच्च अधिकारियों से बात करेंगे। इसके अलावा पार्टी के प्लेटफार्म पर भी ऑडिट रिपोर्ट को भिजवाया जाएगा।
निरीक्षण के बाद विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने पीबीएम अधीक्षक परमिन्द्र सिरोही के साथ बातचीत की, कमियों से उनको अवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल ने भरोसा दिलाया कि संसाधनों के स्तर पर राज्य सरकार से बात करके उचित समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा। नोखा विधायक ने कहा कि जनप्रतिनिधि और राजनीतिक कार्यकर्ताओं की यह पहली जिम्मेदारी है कि वे जन सरोकार के मसलों पर मुखर होकर बात करें। विपक्षी दल के विधायक के नाते संकट में सकारात्मक भूमिका निर्वहन करें।
प्रतिनिधिमंडल में विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत, एडवोकेट अशोक कुमार भाटी,भाजयुमो के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी आदि शामिल थे।