








बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान युवा कांग्रेस की मुहिम के तहत बीकानेर में ‘कोई भूखा ना सोये’ की भावना से शुरू की गई जनता रसोई की सेवाएं अनवरत जारी है।
राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अरुण व्यास के नेतृत्व में आनंद भवन में संचालित ‘जनता रसोई’ के माध्यम से नि:शुल्क भोजन वितरण का क्रम आज भी जारी रहा। इस अवसर पर अरुण व्यास ने बताया कि पीबीएम के जनाना व मर्दाना अस्पताल, ट्रोमा सेंटर व कोविड अस्पताल के आस-पास जरुरतमंदों में नियमित रूप से भोजन वितरण किया जा रहा है।
इस सेवा में नरनारायण स्वामी,अनिरुद्ध पुरोहित,गर्वित व्यास,विकास चांवरिया, अंशुमान पुरोहित व मुरली किराड़ू भागीदारी निभा रहे हैं।





