Sunday, May 19, 2024
Hometrendingकोरोना : स्वास्थ्य केन्द्रों को मिलेंगे 50 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, कुलरिया परिवार की...

कोरोना : स्वास्थ्य केन्द्रों को मिलेंगे 50 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, कुलरिया परिवार की पहल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना महामारी का संक्रमण लोगों के जीवन लील रहा है। खासकर ऑक्सीजन को लेकर मारा-मारी मची है।

ऐसे में नोखा के कुलरिया परिवार ने पहल करते हुए कस्बे के विभिन्न गंवों में स्थित सीएचसी सहित स्वास्थ्य केन्द्रों पर 50 ऑक्सीजन कन्संटे्रटर भेंट करेगा। नरसी ग्रुप मुम्बई के सीएमडी नरसी कुलरिया ने नोखा,पांचू, जसरासर सहित अस्पतलों में ऑक्सीजन कन्संटे्रटर प्रदान करने की घोषणा की है।

नरसी कुलरिया के अनुसार नर सेवा नारायण सेवा है। कोरोना प्रभावित मरीज के उपचार के लिए शासन, प्रशासन व चिकित्सा विभाग के साथ ही सामाजिक संगठन भी प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, तो ऑक्सीजन की किल्लत भी समाने आ रही हैै।

इसको देखते हुए भंवर कुलरिया की प्रेरणा से गोसेवी संत दुलाराम कुलरिया राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से नोखा सीएचसी सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मुहैया कराने का निर्णय लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular