बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर नगर स्थापना दिवस पर इस बार भी कोरोना महामारी का ग्रहण लगा है। इस मायूसी के दौर में नामचीन गीतकार व गायक नवदीप बीकानेरी के नए गीत “डागले किन्ना उडै…” ने धूम मचा दी है। गीत में ठेठ बीकानेरी बोल के साथ आखातीज पर होने वाली पतंगबाजी के नजारे को बहुत ही खूबसूरती से पेश किया गया है।
यह गीत बुधवार को धरणीधर मंदिर परिसर से लॉंच किया गया। इसके साथ ही इस गीत के बोल लोगों के स्मार्टफोन पर गूंजने लगे। इस गीत से छतों पर पतंगबाजी करने वालों के चेहरों पर रौनक दुगुनी कर दी। मोबाइल से निकलकर गीत डीजे पर भी धमक उठा। आपको बता दें कि नवदीप बीकानेरी के भक्ति भाव से ओत-प्रोत भजनों के अलावा पैरोडी गीत भी खूब पसंद किए जाते हैं।
गीत के विमोचन के दौरान नवदीप बीकानेरी, दुर्गाशंकर आचार्य, कैलाश आचार्य, मालचंद सुथार, केसी ओझा, शैलेश, नानसा, पुरुषोतम आदि उपस्थित रहे।