








बीकानेर Abhayindia.com नगर स्थापना दिवस पर शहर में पतंगे उड़ाने की परम्परा है। वर्तमान समय में कोरोना महामारी के चलते जागरुकता की जरुरत है।
ऐसे में पतंगों पर कोरोना सन्देश पेंटिंग कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता एवं कला शिक्षक भूरमल सोनी, प्रणाम सोनी ने करीब पांच सौ पतंगें कोरोना से बचाव सम्बन्धित श्लोगन मय चित्र बनाकर तैयार की है।
पहने मास्क, रखें दूरी,धोये हाथ,घर में रहिए सुरक्षित रहिए,लॉकडाउन की पालना करें,आपस में सामाजिक दूरी बनाए रखें। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। इस तरह के श्लोगन के अलावा बाल विवाह रोकथाम,जल बचत एवं पर्यावरण संरक्षण के सन्देश भी लिखे गए है।
पतंगों के माध्यम से संक्रमण फैलने के लिए भी आगाह किया गया है पतंग न लूटे, मांझा काम ले तो सेनेटाईजर करें। तुरन्त हाथों को धोते रहें,छतों पर भीड़ एकत्रित न करें। बच्चों को संक्रमण से बचने के लिए हिदायत दे। 18 वर्ष आयुवर्ग के टीकाकरण, वैक्सीन जरूर लगवाएं।
कलाकार भूरमल सोनी ने कोरोना जागरूकता के लिए विभिन्न कार्टुन भी बनाए हैं उनका उपयोग शोशल मिडिया में कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में वाल पेंटिंग करके भी कोरोना से बचाव का प्रचार किया जा रहा है।





