Monday, May 20, 2024
Hometrendingबीकानेर : ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजन में 35 जनों ने किया...

बीकानेर : ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजन में 35 जनों ने किया रक्तदान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com अभातेयुप के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन गंगाशहर में किया गया। साध्वी श्री पावन प्रभा के मंगल पाठ द्वारा कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।

प्रभारी रोहित बैद ने बताया कि गंगाशहर थाना अधिकारी राणीदान, अभातेयुप कार्यसमिति सदस्य पीयुष लूणिया, पुरानी लाइन ओसवाल पंचायती अध्यक्ष बच्छराज नाहटा, तेरापंथी सभा उपाध्यक्ष प्रकाश भंसाली व नवरत्न बोथरा, सम्पत बाफना की विशेष उपस्थिति रही।

तेयुप मंत्री देवेन्द्र डागा ने बताया कि ब्लड डोनेशन कैम्प में 40 युवाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ और 35 यूनिट रक्त डॉ.कुलदीप जी मेहरा के निर्देशन में टीम द्वारा मोबाइल वैन में ही संग्रहित किया गया। सभी को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बजरंग बोथरा, धनपत भंसाली, विजेंद्र छाजेड़, भरत गोलछा, महावीर फलोदिया, संदीप रांका, कुलदीप छाजेड़, जितेन्द्र रांका, मुदित ललवानी, बंटी सुराणा, वर्धमान चोपड़ा, ऋषभ लालाणी, मोहित पींचा आदि साथियों का सार्थक सहयोग रहा।

गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण ने कहा कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है, विकट परिस्थितियों में युवाओं द्वारा किया जा रहा यह कार्य सर्वश्रेष्ठ है। तेयुप गंगाशहर अध्यक्ष पवन छाजेड़ ने कहा कि तेयुप जरूरतमंदो को प्लाज्मा भी उपलब्ध करवाती है व तेरापंथी सभा गंगाशहर के साथ मिलकर कोविड मरीजों के परिजनों के लिए भोजन, आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेन्टर में सभी जांचो पर 50% छूट के द्वारा सेवा में तत्पर है। युवक परिषद समय-समय पर इस प्रकार के ब्लड कैम्प आयोजित करता रहेगा। तेयुप सहमंत्री विनित बोथरा ने सभी का आभार ज्ञापन किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular