








बीकानेर Abhayindia.com कोरोना काल में पीबीएम अस्पताल में पानी की किल्लत आ रही है। अस्पताल के वार्डों में पीने के पानी की माकूल व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए रोग निदान सेवा संघ ट्रस्ट(भोजनालय) ने पहल की है।
अस्पताल में पानी की किल्लत नहीं हो इसके लिए ट्रस्ट के तत्वावधान में बीते एक सप्ताह से रोजाना टैंकरों से अस्पताल के वार्डों में पीन के पानी की आपूर्ति की जा रही है। ट्रस्ट से जुड़े भतमाल पेडि़वाल ने बतायाा कि गर्मी का मौसम, महामारी का दौर और उस पर पानी की किल्लत से लोग बेहाल हो रहे हैं। ऐसे में ट्रस्ट का उद्देश्य है कि पीने के पानी का बंदोबस्त किया जाए।
मरीजों के लिए निशुल्क भोजन…
पेडिवाल के अनुसार मांग के अनुसार कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए रोग निदान सेवा संघ ट्रस्ट भोजनालय की ओर से भोजन की निशुल्क व्यवस्था की जा रही है।





