Wednesday, April 23, 2025
Hometrendingबीकानेर : पीपल पार्क में चल रहा है महोत्सव, आज हुआ...

बीकानेर : पीपल पार्क में चल रहा है महोत्सव, आज हुआ विशेष पूजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com  नत्थूसर गेट के बाहर स्थित संसोलाव तालाब की आगोर के पीपल पार्क में चल रहे महोत्सव में शनिवार को को विशेष पूजन हुआ।

पार्क में 121 पीपल के वृक्ष है। जहां पर पंडित जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा) केे सान्निध्य में चैत्र शुक्ल पूर्णिमा से पीपल पूजन महोत्सव चल रहा है।

शनिवार को समाजसेवी राजेश चूरा पीपल पूजन महोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर मौके पर उन्होंने कहा कि पीपल ही एक मात्र ऐसा वृक्ष है जो 24 घण्टे ऑक्सीजन प्रदान करता है। उन्होंने संसोलाव आगोर एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के प्रयासों को अनुकरणीय बताया।

पंडित जुगल किशोर ओझा ने कहा कि शास्त्रों व पुराणों में वैशाख मास में पीपल पूजन का खास महत्व बताया गया है। आज शनि प्रदोष के दिन किया जाने वाला पीपल पूजन बहुत ही शुभ फलदायी होता है।

संसोलाव आगोर एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के संयोजक मदन मोहन छंगाणी ने बताया कि बुजुर्गों के सान्निध्य एवं युवाओं के जोश के समायोजन से आगोर एवं पर्यावरण संरक्षण के कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा । उन्होंने दिवंगत पंडित दाऊ लाल छंगाणी के सत्य और सेवा कार्य का उल्लेख किया।

इस मौके पर हुकम चंद ओझा,पार्षद विजय सिंह राजपूत,सूर्य प्रकाश सेवग, प्रेम रतन सुथार, गुलाब चंद ओझा, सुमित पारीक, मणि शंकर छंगाणी, पंडित परमेश्वर ओझा, दिनेश बिस्सा एवं राम चन्द्र अग्रवाल आदि ने पीपल के वृक्ष का जलाभिषेक किया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular