Saturday, May 10, 2025
Homeराजस्थानराजस्‍थान उपचुनाव में मिली जीत पर सीएम गहलोत की आई प्रतिक्रिया, कहा-...

राजस्‍थान उपचुनाव में मिली जीत पर सीएम गहलोत की आई प्रतिक्रिया, कहा- भाजपा बेहद सामान्‍य अंतर से…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर। प्रदेश में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों में कांग्रेस को दो सीट मिली है। वहीं, भाजपा के खाते में एक सीट आई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भीलवाड़ा के सहाड़ा और चूरू की सुजानगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी को मिली जीत की ख़ुशी जताते हुए सहाड़ा उम्मीदवार गायत्री देवी और सुजानगढ़ से उम्मीदवार मनोज मेघवाल को विजयी होने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।

हालांकि, राजसमंद सीट में कांग्रेस उम्मीदवार की हार पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राजसमंद उपचुनाव में भी कांग्रेस पार्टी ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा, पर भाजपा ने बेहद सामान्य अंतर से यहां से जीत दर्ज़ की है।

उन्होंने कहा कि सहाड़ा और सुजानगढ़ क्षेत्र के मतदाताओं ने अपना आशीर्वाद और समर्थन देकर राज्य में कांग्रेस सरकार को और अधिक मजबूती प्रदान की है। साथ ही विकास की कड़ी-से कड़ी को जोड़ा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी बधाई दी।

आपको बता दें कि सहाड़ा से कांग्रेस की गायत्री देवी और राजसमंद से भाजपा की दीप्ति माहेश्वरी ने जीत दर्ज की है। जबकि सुजानगढ़ में कांग्रेस के मनोज मेघवाल की जीत हुई है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular