Tuesday, May 13, 2025
Homeबीकानेरइन 5 जिलों के कोरोना मरीज बीकानेर रैफर नहीं होंगे, कलक्‍टर ने...

इन 5 जिलों के कोरोना मरीज बीकानेर रैफर नहीं होंगे, कलक्‍टर ने कहा- ताकि नहीं हो कोई असुविधा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के पीबीएम अस्‍पताल में कोरोना मरीजों की संख्‍या अत्‍यधिक होने के कारण अब चूरू, नागौर, सीकर, हनुमानगढ और श्रीगंगानगर के कोरोना मरीज यहां रैफर नहीं किए जा सकेंगे। इस संबंध में जिला कलक्‍टर नमित मेहता ने आज इस संबंध में पांचों जिलों के कलक्‍टर को पत्र लिखा है।

कलक्‍टर मेहता ने पत्र में कहा है कि बीकानेर पहुंच कर पीबीएम अस्‍प्‍ताल में ए‍डमिशन नहीं मिलने के कारण मरीजों को अनावश्‍यक परेशानी का सामना नहीं करना पडे, इसलिए यह निर्णय लिया गया है। कलक्‍टर ने इस संबंध में पांचों जिलों के कलक्‍टर का अवगत करा दिया है।

आपको बता दें कि बीते एक सप्‍ताह में बीकानेर के पीबीएम अस्‍पताल में भर्ती होने वाले कोरोना मरीजों की संख्‍या अत्‍यधिक बढ गई है। आईसीयू के बेड फुल हो रहे हैं। ऐसे में बाहर से आने वाले मरीजों को भर्ती करना मुश्किल होता जा रहा है। इसे देखते हुए ही कलक्‍टर ने समय रहते ये आदेश जारी कर दिए है ताकि मरीजों को यहां पहुंचने के बाद किसी परेशानी का सामना नहीं करना पडे।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular