








बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कमी मामले में दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर जयपुर लौटे प्रदेश सरकार के तीन मंत्रियों के समूह में शामिल ऊर्जा एवं जलदाय विभाग मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला इस बात को लेकर आश्वस्त है कि केन्द्र से उन्हें भरपूर सहयोग मिल जाएगा। डॉ. कल्ला ने इसके साथ ही केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए मेघवाल को अपनी जानकारी करेक्ट करने की नसीहत भी दी है।
राजधानी जयपुर में एक चैनल से बातचीत के दौरान डॉ. कल्ला ने केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल के उन आरोपों को भी निराधार बताया जो मेघवाल ने प्रेस वार्ता के जरिए मंगलवार को लगाए थे। मेघवाल ने कहा था कि 1 साल पहले केंद्र ने राजस्थान में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने को लेकर फंड जारी किया, लेकिन प्रदेश सरकार समय पर वह प्लांट भी नहीं लगवा पाई। इस पर डॉ. कल्ला ने अर्जुन राम मेघवाल को जानकारी करेक्ट करने की नसीहत देते हुए कहा कि क्योंकि पीएम फंड से जो प्लांट राजस्थान में लगने थे उसका टेंडर और उसका नियंत्रण पूरी तरह केंद्र सरकार के पास था। ऐसे में प्लांट नहीं लग पाए या उस में देरी हुई तो उसके लिए भी केंद्र सरकार ही जिम्मेदार है ना कि राजस्थान सरकार।
केन्द्र सरकार ने दिया है सहयोग का आश्वासन…
डॉ. कल्ला ने बताया कि दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष हमने राजस्थान में 540 मेट्रिक टन ऑक्सीजन और 15000 रेमडेसिवीर इंजेक्शन प्रतिदिन की आवश्यकता जताई। इस मामले में केंद्रीय मंत्रियों ने सैद्धांतिक रूप से आश्वासन भी दिया है। डॉ. कल्ला ने बताया कि राजस्थान में मई में 541 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी। वहीं, इसकी ढुलाई के लिए 75 से अधिक टैंकर भी चाहिए।
हां, इसलिए की थी पंजाब की मदद…
गत 22 मार्च को राजस्थान सरकार ने पंजाब को 10000 रेमडेसिवीर इंजेक्शन दिये थे। इस मामले में भाजपा ने गहलोत सरकार पर कई आरोप लगाए। इसे लेकर डॉ. कल्ला ने कहा कि किसी दूसरे राज्य की मदद करना मानवता है और भारत के सब लोग एक हैं और यदि किसी को आवश्यकता है तो एक राज्य दूसरे राज्य की मदद करता है। केंद्र सरकार भी करती है तो राजस्थान सरकार ने भी मदद की। क्योंकि उस समय राजस्थान में कोरोना संक्रमण विकराल रूप ले लेगा इसकी जानकारी नहीं थी और इंजेक्शन की एक्सपायर डेट भी नजदीक थी।
आपको बता दें कि दिल्ली में केन्द्रीय मंत्रियों से मिलने गए राजस्थान सरकार के मंत्री समूह में डॉ. कल्ला के अलावा चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल भी शामिल थे। जयपुर लौटने पर कल्ला ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह, पीयूष गोयल और केंद्रीय रासायनिक राज्य मंत्री से उन्हें पूरी मदद का आश्वासन मिला है।
कोरोना: सीएम बोले’संक्रमण रोकने के लिए और सख्त हो जन अनुशासन की गाइडलाइन….





