Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingबीकानेर: कोविड मरीजों के लिए आगे आए कांग्रेस नेता राजकुमार किराड़ू, बोले...

बीकानेर: कोविड मरीजों के लिए आगे आए कांग्रेस नेता राजकुमार किराड़ू, बोले किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पीबीएम के कोविड सेन्टर में भर्ती मरीजों के उपचार में किसी तरह की लापरवाही नहीं हो, साथ ही उनके परिजनों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

इसके कांग्रेस के नेता राजकुमार किराड़ू ने पहल की है। एनएययूआई के संयुक्त तत्वावधान में किराड़ू ने कोविड सेन्टर के सामने कोरोना मरीजों के लिए सहायक केन्द्र शुरू किया है। जहां पर लोग अपनी समस्याएं लेकर उन तक पहुंच रहे हैं।

राजकुमार किराड़ू ने अभय इंडिया को बताया कि बेशक कोविड अस्पताल में जो चिकित्सक स्टाफ सेवाएं दे रहे हैं, वो साधुवाद के पात्र है, लेकिन मरीजों के उपचार में यदि किसी तरह लापरवाही सामने आती है, तो उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संबंधित चिकित्सक, स्टाफ की शिकायत को शासन तक पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सहायता केेन्द्र इस उद्देश्य से शुरू किया गया है कि कोविड सेन्टर में भर्ती मरीज और उनके परिजनों को राहत मिल सके।

यह आ रही समस्याएं….

राजकुमार किराड़ू के अनुसार कोविड सेन्टर में मरीज को भर्ती करने के बाद घंटों तक उसकी कोई सार-संभाल नहीं लेता, मरीज के पास रहने वालों को बार-बार बाहर आना-जाना पड़ता है। इससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। अस्पताल प्रबंधन को चाहिए कि मरीजों के लिए अंदर ऐसी व्यवस्था की जाए कि उन्हें जरुरत की वस्तुएं अंदर ही मिल सके।

विशेषज्ञ चिकित्सक हो…

किराड़ू ने रोष जताते हुए कहा कि कोविड में भर्ती कई ऐसे मरीज है, जो अन्य बीमारियों से भी ग्रसित है। उनके लिए रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों का राउण्ड होना चाहिए। कोविड जांच कराने के लिए आने वाले लोगों को धूप में ही खड़ा होना पड़ रहा था, इसको लेकर अस्पताल प्रशासन को अवगत कराया है, अब टीनशेड का निर्माण शुरू हुआ है। किराड़ू ने साफ तौर पर कहा कि मरीजों की सहायता के लिए वे तत्पर रहेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular