Saturday, May 10, 2025
Homeराजस्थानराजस्‍थान : अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन और बेड की उपलब्‍धता के लिए कंट्रोल...

राजस्‍थान : अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन और बेड की उपलब्‍धता के लिए कंट्रोल रूम स्‍थापित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राज्‍य सरकार ने प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए राज्य स्तरीय कोविड-19 नियंत्रण कक्ष (गृह) का गठन किया है। यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे काम करेगा। डीआईजी पुलिस और सीआईडी सीबी जयनारायण को नियंत्रण कक्ष का समन्वय प्रभारी बनाया गया हैं। इसके लिए गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। नियंत्रण कक्ष सूचना एवं प्रौद्योगिकी संचार विभाग के कॉन्फ्रेंस हॉल, भूतल, आईटी बिल्डिंग, सी-स्कीम तिलक मार्ग में कार्यरत रहेगा।

कोविड-19 से संबंधित गतिविधियों के लिए जिला वार रूम व अन्य विभागों से समन्वय करेगा। वार रूम की दैनिक रिपोर्ट्स का अपडेट, अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता विभागों से समन्वय कर सुनिश्चित करवाना, कोविड-19 बेड की उपलब्धता अस्पतालों से समन्वय कर सुनिश्चित करवाना आदि है।

नियंत्रण कक्ष में 20 अधिकारी लगाए गए हैं। ये सभी आईपीएस, आरएएस, आरपीएस स्तर के अधिकारी हैं। रिपोर्ट प्रमुख शासन सचिव मुख्यमंत्री को प्रस्तुत करेंगे। साथ में मुख्य सचिव गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव को भी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसमें जयनारायण, मीनाक्षी मीणा, अलका विश्नोई, चेतराम सेवदा, रामेश्वर प्रसाद, अंशुमान भोमिया, हरिताभ कुमार आदित्य, करतार सिंह, शिव लाल बेरवा, सुरेंद्र सिंह सागर, डॉक्टर रवि, सोमदत्त दीक्षित, मोहन सिंह, विजय पाल सिंह, अश्वनी अत्रे, सत्येंद्र सिंह, सुरेंद्र यादव, आकाश रंजन, गोविंद देथा रामअवतार सोनी को लगाया गया है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular