








बीकानेर abhayindia.com नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका की अगुवाई में रविवार को सेनेटाइज छिड़काव करवा कर संक्रमण से मुक्ति के प्रयास किए गए। रामलाल सूरज देवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट व पूनमचन्द झंवरी देवी कच्छावा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वीकेंड कफ्र्यू के दौरान सेनेटाइज किया गया।
ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि प्रशासन के निर्देशानुसार पीबीएम के जनाना, मर्दाना, शिशु रोग, कैंसर अस्पताल, हल्दीराम हार्ट, टीबी हॉस्पिटल, ट्रोमा, आपातकाल व हॉस्टल सहित पूरे परिसर में सेनेटाइज छिड़काव किया गया। महनोत ने बताया कि विशेषतौर पर कोविड सेंटर की तीनों विंग में सेनेटाइज छिड़काव किया गया। महनोत ने बताया कि मेडिकल कॉलेज, रेलवे स्टेशन तथा कोटगेट थाने में भी सेनेटाइज किया गया। इस दौरान रमेश भाटी, आदर्श शर्मा, कुलदीप यादव, टेकचन्द यादव, गौरीशंकर देवड़ा, राजेन्द्र शर्मा, आनन्द सोनी, लोकेश छाबड़ा, संजय स्वामी, मोहम्मद ताहिर, लक्की पंवार, प्रणव भोजक, रजत शर्मा, चन्द्रप्रकाश सैन, राजेन्द्र व्यास व शंकरसिंह राजपुरोहित शामिल रहे।





