








खेल डेस्क। आईपीएल (IPL 2021) में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) के बीच मुकाबला होगा। कोलकाता ने सीजन में जीत से शुरुआत की और अपने पहले मुकाबले में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराया था।
आपको बता दें कि चेन्नई के इसी मैदान पर मुंबई इंडियंस को सीजन के ओपनिंग मैच में हार झेलनी पड़ी थी। विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उसे 2 विकेट से हराया था।
टीम केकेआर के स्टार बल्लेबाज नीतीश राणा, ओपनर शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी पर सभी की नजरें रहेंगी। वहीं, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे और वह मैदान पर कमाल करने की कोशिश करेंगे।
संभावित प्लेइंग इलेवन…
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मार्को जेनसन, पीयूष चावला, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह
कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, ऑयन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती





