








बीकानेर abhayindia.com जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल एवं माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा आज डागा चौक स्थित स्थानीय महेश भवन में कोविड-19 टीकाकरण शिविर रखा गया जिसमे 167 लोगों के वैक्सीन लगवाई गई।
इससे पूर्व भगवान महेश की पूजा अर्चना करके शिविर का शुभारंभ किया गया जिसमें व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल राठी,जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारका पच्चिसिया, माहेश्वरी सभा जिलाध्यक्ष ओम करनानी,गोपी किशन पेड़ीवाल,करणी इंडस्ट्री एसोसिएशन अध्यक्ष महेश कोठारी,दिनेश राठी,युवा संगठन प्रदेश मंत्री किशन लोहिया प्रमुख रहे।शिविर में स्वास्थ्य विभाग की अनुभवी टीम द्वारा वैक्सिनेशन किया गया।
वैक्सीन शिविर के पश्चात व्यापार मंडल एवम् युवा संगठन द्वारा डॉ ओम प्रकाश लाखेवाल के नेतृत्व में मर्सी,प्रवीण कौर, भरत मारू एवम् भूपेश खत्री सहित पूरी मेडिकल टीम का आभार व्यक्त किया गया एवम् अभिनन्दन प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया गया।व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल राठी ने प्रशासन द्वारा टीकाकरण के लिए उपलब्ध करवाई जा रही व्यवस्था की सराहना की एवम् वैक्सीन को पूर्ण सुरक्षित बताया। माहेश्वरी युवा संगठन अध्यक्ष विमल चांडक ने सभी पात्र लोगों से जल्द से जल्द अपना वैक्सिनेशन करवाने का आह्वान किया।
शिविर में व्यापार मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू, रघु झवर, युवा संगठन के शेखर पेडिवाल, कपिल लड्ढा, प्रवीण डागा, पंकज बाहेती, श्रीकांत करनानी, विशाल डागा, कैलाश तापडिया सहित अन्य कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।





