Friday, April 26, 2024
Hometrendingबीकानेर: शिविर में 625 ने किया रक्तदान, फूले व बाबा साहेब की...

बीकानेर: शिविर में 625 ने किया रक्तदान, फूले व बाबा साहेब की जंयती के उपलक्ष्य में हुआ कार्यक्रम…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com समाज सुधारक एवं नारी शिक्षा को बढ़ावा देने वाले महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती एवं संविधान के शिल्पकार डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की जंयती के उपलक्ष में डीआरएम ऑफिस रेलवे क्लब में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

डॉ. अम्बेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी-कमर्चारी एसोसिएशन(अजाक), जिला शाखा बीकानेर, ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्पालॉयज ऐसोसिएशन बीकानेर मंडल और भारतीय जीवन बीमा निगम के संयुक्त तत्वाधान की ओर से  आयोजित  शिविर में कर्मचारियों एवं युवाओं सहित 625 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके रक्तदाताओं ने ज्योतिबा फूले व बाबा साहेब के व्यक्तित्व व कृृतित्व का स्मरण करते हुए पुष्पांजली अर्पित की।

शिविर में हौसला बढ़ाने के लिए मंडल रेल प्रबंधक संजय श्रीवास्तव भारतीय जीवन बीमा के संभागीय महाप्रबंधक पी.सी. मिश्रा, अजमेर मेडिकल कॉलेन के प्रिंसिपल डॉ. बी.बी. सिंह, डॉ. सीताराम गोठवाल (पूर्व प्रिंसिपल, मेडिकल कॉलेज), डॉ. अशोक लूनिया (विभागाध्यक्ष, सर्जरी विभाग), लालचंद आसोपा (प्रधान बीकानेर), मदन गोपाल मेघवाल,डॉ. पी.के. बैरवाल (पूर्व अधीक्षक, पीबीएम), डॉ. देवराज आर्य (विभागाध्यक्ष, ब्लड बैंक), राजकुमार पन्नु (अजाक, प्रदेश सचिव, राजस्थान), कालुराम पङिहार,तहसीलदार, मोहन लाल बुनकर (सचिव, ऑल इण्डिया रेलवेे एम्पालॉयज एसेाशिएसशन), लक्ष्मण मंडाल , संतोष मीणा,अशोक मीणा,रतीराम तावणिया, ताराचंद सिरोही, डॉ. कालूराम मेघवाल, मिलन गहलोत (महात्मा फूले जागृृति संस्थान) डॉ. सीताराम महरिया (कैंसर विभाग) एंव सभी सामाजिक संगठन और संस्थाओं ने रक्तदान शिविर में भागेदारी निभाई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular