







खेल डेस्क। भारतीय क्रिकेट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अब नए “कैप्टन कूल” के रूप में नजर आने लगे हैं। पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हराकर आईपीएल 2021 में जीत से आगाज किया है। पंत का बतौर कप्तान आईपीएल में ये पहला मैच था और वो भी अपने गुरु महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के सामने। इस मैच में नया “कैप्टन कूल” पुराने “कैप्टन कूल” धोनी पर भारी साबित हुआ।
आपको बता दें कि एक साल पहले तक ऋषभ पंत की बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग तकनीक को लेकर सवाल उठ रहे थे। टीम में जगह को लेकर चर्चाएं हो रही थी, लेकिन अब पंत भारतीय क्रिकेट का चहेता बन गया। केवल घरेलू क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी उसकी खूबियां गिनाते थम नहीं रहे।
आपको बता दें कि पंत की काबिलियत ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौराने निखर कर सामने आ गई। सिडनी में हुए तीसरे और ब्रिसबेन में हुए चौथे टेस्ट में तो पंत ने कमाल ही कर दिया। सिडनी में भारत को चौथी पारी में जीत के लिए 407 रन का लक्ष्य मिला था। रोहित शर्मा औऱ शुभमन गिल ने टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े, लेकिन स्कोरबोर्ड पर 102 रन जुड़ते-जुड़ते टीम के तीन विकेट गिर गए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पंत से किसी को बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं थी( लेकिन वो तो कुछ और ही ठानकर आए थे।
उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ चौथे विकेट के लिए 265 गेंद में 148 रन की शानदार पार्टनरशिप की और मुश्किल मे दिख रही टीम को न सिर्फ मैच में वापसी दिलाई, बल्कि जीत की उम्मीदें भी जगा दी। ये अलग बात है कि दोनों टीमों में से कोई ये मुकाबला नहीं जीता, लेकिन पंत ने सबका दिल जीत लिया। इसके बाद ब्रिसबेन में पंत ने कमाल दिखाया। इस टेस्ट में भी भारत को जीत के लिए 328 रन चाहिए थे। पंत ने नाबाद 89 रन की पारी खेलते हुए टीम को ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सीरीज जिताई।



