






बीकानेर abhayindia.com श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर विकास एवं पर्यावरण समिति ने लक्ष्मीनाथ पार्क का सौन्दर्यकरण कराने एवं झूले लगवाने की मांग उठाई है।
समिति के सचिव सीताराम कच्छावा के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर नमित मेहता से मुलाकात की। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने श्री लक्ष्मीनाथ पार्क परिसर में स्थित बाल उद्यान में नए झूले लगाने, पार्क का सौन्दर्यकरण करने के लिए बागवान लगाने,पार्क में विभिन्न प्रजातियों के 500-700 पौधे लगाने, टूटे फव्वारों की मरम्मत करवाने और नियमित रूप से इन्हें संचालित करने की मांग रखी।
दो माह पूर्व हुई अभिशंषा…
समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि काबिना मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने जनवरी जिला कलेक्टर कार्यालय की ओर से फरवरी माह में ही उपरोक्त कार्य करने के लिए अभिशंषा की थी। इसके बद भी काम शुरू नहीं हो सका।
शिष्ट मण्डल मे सीताराम कच्छावा, महेन्द्र सोनी, श्रीरतन तम्बोली, शिवप्रकाश सोनी, हरिप्रकाश जोशी, विनोद महात्मा तथ अनिल सोनी आदि शामिल हुए।



