








बीकानेर abhayindia.com महाकुंभ हरिद्वार प्रस्थान रैली गुरुवार को करीब दो बजे निकाली जाएगी।
सुजानदेसर स्थित रामझरोखा कैलाश धाम के महंत महामंडलेश्वर सरजूदास महात्यागी ने बताया कि रामझरोखा कैलाश धाम से यह प्रस्थान रैली गंगाशहर बाजार से जूनागढ़ पहुंचेगी।
वाहन रैली के माध्यम से हरिद्वार महाकुम्भ में बीकानेर से पहली बार लगने वाले खालसा में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया जाएगा। रैली में सभी श्रद्धालु मास्क पहन कर ही पहुंचे।
महाराज ने बताया कि हरिद्वार को भारत की सात प्राचीन नगरी में से एक माना जाता है। हरिद्वार में आयोजित कुम्भ स्नान में राम झरोखा कैलाश धाम बीकानेर से पहली बार 2 से 28 अप्रेल 2021 तक खालसा लगने जा रहा है।





