Sunday, June 2, 2024
Hometrendingखेल: मार्शल आर्ट में बीकानेर के खिलाडिय़ों का सुयश...

खेल: मार्शल आर्ट में बीकानेर के खिलाडिय़ों का सुयश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कूडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (कार) की ओर से सातवीं राज्य स्तरीय कूडो (मार्शल आर्ट) प्रतियोगिता में बीकानेर 29 स्वर्ण, 28 रजत एवं 19 कांस्य पदकों के साथ उप विजेता रहा।

चार दिवसीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में खिलाडिय़ों को 232 कूडो केटेगरिज में 300 से अधिक पदक हांशी मेहुल वोरा (राष्ट्रीय अध्यक्ष कुडो), शिहान राजकुमार मेनारिया (अध्यक्ष कूडो राजस्थान),रेन्शी प्रीतम सैन (सचिव, कूडो राजस्थान) ने प्रदान किए गए।

सचिव सेन्सेई सोनिका सैन ने बताया कि भारत सरकार के खेल मंत्रालय की मान्यता के बाद यह प्रथम अधिकारिक चेम्पियनशीप थी,जिसमें 14 जिलों के 400 से अधिक बालक-बालिकाएं,महिला-पुरूष कूडो फाइटर्स ने विभिन्न आयु व भार वर्ग में भाग लिया था।

सैन ने बताया कि चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में कोरोना गाइडलाईन की पूरी तरीके से पालन किया गया। प्रतिदिन 2 सत्रों में 50 खिलाडिय़ों की लिमिट रख कर लड़कें व लड़कियों की अलग-अलग स्क्रीनिंग कर अलग-अलग समय में सभी फाईट को पूर्ण कराया गया।

प्रतियोगिता मे राष्ट्रीय ए श्रेणी की रैफरी सेन्सेई सोनिका सैन व् सेन्सेई विजय सिंह चौहान,सेन्सेई अंजलि व्यास, सेम्पाई देवेंद्र सिंह, प्रियंका सिंह, योगेश्वर बारासा ने जजों की भूमिका निभाई।

खेलेंगे राष्ट्रीय प्रतियोगिता…

रेन्शी प्रीतम सैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी आगामी 9 से 13 जून तक केन्द्रीय खेल मंत्रालय की ओर से सोलन, हिमाचल प्रदेश में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कूडो चेम्पियनशीप में भाग लेंगे। बीकानेर टीम की जीत पर संस्था के पदाधिकारी देवेंद्र कुमार विश्नोई (अध्यक्ष), गजेंद्र सिंह राठौड़, नगेन्द्र सिंह शेखावत, श्रीभगवान मारू (एड्वोकेट), नदीम हुसैन, सिद्धांत जोशी, सुशील यादव, दिव्या डूमरा, नीलम जौहरी, सुषमा रॉय आदि ने शुभकामनाएं दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular