







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में होली की मस्ती परवान पर है। खासतौर से परकोटा क्षेत्र में फाल्गुनी बयार के बीच होली रसिकों की टोलियां गली-मोहल्लों में घूम कर होली की मस्ती को दुगुना कर रही है। इस मस्ती में आम और खास सभी समान रूप से मशगूल हो रहे हैं। इस बीच, शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बीकानेर के परकोटा क्षेत्र में भाईचारा तथा आत्मीयता बढ़ाने वाली होली को स्वयं अनुभव किया।
निदेशक सौरभ स्वामी ने नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर के दर्शन भी किये तथा वे रास्ते में जगह-जगह होली के स्वांग तथा मस्तमौलो की टोलियां देखकर आनंदित व उल्लासित हुए। नगर सेठ के दर्शनों के दौरान उन्हें गुलाल से होली खेलाई तथा उनका अभिनंदन किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने प्रोटोकॉल में रहते हुए बीकानेर की पाटा संस्कृति तथा अंदरुनी क्षेत्र से निदेशक स्वामी को रूबरू करवाया।



