







बीकानेर abhayindia.com विप्र फाउंडेशन की मातृशक्तियों द्वारा फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रदेश महामंत्री आशा पारीक ने बताया कि इस फाग उत्सव का आयोजन महामंत्री अनुराधा आचार्य के निवास स्थान पर किशोर एंड पार्टी द्वारा गणेश वंदना से किया गया।
महिलाओं ने ‘ओ रंग रसिया… ‘ गीत गाकर माहौल फाल्गुन मय किया। मधुर भजनों के साथ डफ की ताल ने सभी का मन मोह लिया। श्रोताओं ने एक के बाद एक भजनों की प्रस्तुति का खूब आनंद लिया और गुलाल और पुष्प से महिलाओं ने ठाकुर जी को फाग खेलाया। वहीं महिलाओं और बच्चों ने डीजे की धुन पर थिरक कर डांडिया रास में भी हिस्सा लिया। इसी दौरान राधा कृष्ण बने बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना आचार्य, सीमा पारीक, राजू देवी, मधु शर्मा और इनके साथ बच्चे एवं युवतियां आदि उपस्थित रहीं।



