







बीकानेर abhayindia.com होली की मस्ती धीरे-धीरे परवान चढ़ रही है। इसी कड़ी में शहर में रम्मतों का मंचन भी शुरू हो गया है।
होलाष्टक के साथ ही जहां नत्थूसर गेट के अंदर फक्कड़दाता रम्मत का मंचन हुआ था। उसी कड़ी में आज बिस्सा चौक में शहजादी नौटंकी रम्मत का मंचन आशापुरा नाट्य-कला केन्द्र के तत्वावधान में होगा। मध्य रात्रि ईष्ट देवी मां आशापुरा का अवतरण मंच पर होगा। इसके बाद रम्मत शुरू होगी, जो कल सुबह तक चलेगी।
यहां पर होगी स्वांग मेहरी रम्मत कल…
लटियाल कला केन्द्र की ओर से 25 मार्च की रात को कीकाणी व्यासों के चौक में उस्ताद जमनादास कल्ला की रम्मत का मंचन शुरू होगा, ख्याल चौमासों पर आधारित रम्मत 26 मार्च सुबह तक चलेगी। चौथानी ओझाओ के चौक में रम्मत का अंतिम अभ्यास मंगलवार रात को हुआ।
इसमें कलकारों ने चौमास व ख्याल गीतों का पूर्वाभ्यास किया। आयोजन से जुड़े एडवोकेट मदन गोपाल व्यास ने बताया कि इस बार रम्मत के ख्याल गीतों को वर्तमान हालातों पर इंगित किया गया है। खासकर पट्रोल, गैस के दामों में हाल ही में हुई वृद्धि को लेकर सरकार पर व्यंग्य किया जाएगा। रम्मत के तरकश से रातभर व्यंग्य के बाण चलेंगे। रम्मत के चौमासा गीत भी लोकप्रीय है।
संरक्षक मिण्डा महाराज व उस्ताद कपिल देव के नेतृत्व में झम्मू मस्तान द्वारा रचित ख्याल चौमासा गीतों का अभ्यास किया गया। युवा कलाकार दिनेश औझा ने बताया कि मां सरस्वती और गणेश भगवान के पूजन के साथ ही गायन शुरू हुआ। इसमें कीकाणी व्यास ट्रस्ट के नारायण व्यास,ब्रजेश्वर,काला महाराज,श्याम काका, कन्हैयालाल कल्ला, गणेश दास व्यास,बुला महाराज,नाथू भा,गोपी किशन,अशोक ओझा, भईया महाराज आदि मौजूद रहे। रम्मत के वरिष्ठ कलाकार एडवोकेट मदन गोपाल व्यास, सूर्यप्रकाश, शत्रुघन, रामकिशन, मुकेश, परमेश्वर, श्याम सुन्दर, शंकर, रमेश, भानु,रवि, राजा,मयूर,आशुतोष,मनीष,राहुल व्यास,शानू ने गायन में भागीदारी निभाई। वहीं नगाड़ा संगत उस्ताद बंटी और कान्हा ओझा ने की। मदन गोपाल ने अभय इंडिया को बताया कि उक्त रम्मत का मंचन रियासकाल से किया जा रहा है। रम्मत कोरोना गाइड लाइन कि पालना करते हुए मंचित की जाएगी।



