







बीकानेर abhayindia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल की ओर से रेलवे मैदान में चल रही डीआरएम कप में आज फुटबॉल के सेमीफाइनल और बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले हुए।
वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार फुटबॉल में पहला सेमीफाइनल मुकाबला परिचालन विभाग एवं वर्कशॉप के मध्य खेला गया जिसमें वर्कशॉप की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की। वर्कशॉप के प्रीतम यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला यांत्रिक विभाग एवं विधुत विभाग के मध्य खेला गया जिसमें यांत्रिक विभाग 4-1 से विजयी रहा। यांत्रिक विभाग के शिवराज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
कल फुटबाल का फाइनल मुकाबला वर्कशॉप एवं यांत्रिक विभाग के मध्य होगा।
बैडमिंटन में मेन सिंगिल में वाणिज्य विभाग के हिमासु ने प्रथम स्थान, मेडिकल विभाग के हेमराज ने द्वितीय स्थान एवं परिचालन विभाग के रामलाल चौधरी तीसरा स्थान प्राप्त किया।
बैडमिंटन के महिला सिंगल्स में संकेत एवं दूरसंचार विभाग की निशा ब्यडवाल विजेता एवं परिचालन विभाग की निधी चौहान उप विजेता रही।
बैडमिंटन डबल्स में इंजीनियरिंग विभाग के एससी वर्मा व बालमुकुंद विजेता एवं रामलाल चौधरी व राजेंद्र सुरीला ने उप विजेता बने। वॉलीबॉल के मुकाबले कल से शुरू होंगे।



