








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर बार एसोसिएशन के आज हुए चुनाव में एडवोकेट कमल नारायण पुरोहित अध्यक्ष निर्वाचित हुए।

चुनाव अधिकारी अविनाश चंद्र व्यास के अनुसार, एडवोकेट पुरोहित ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रविकांत वर्मा को 306 मतों से हराया। बीकानेर बार एसोसिएशन ने कुल 1702 मतदाता हैं। इनमें से 1439 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। पुरोहित को 855 मत मिले जबकि, रविकांत वर्मा को 549, लालचंद सुथार को 20, राजेंद्र सिंह, मुबारक अली को 4-4 मत मिले। वहीं, 6 मत खारिज हुए। पुरोहित के विजय होने जी घोषणा से समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।





