Friday, May 17, 2024
Homeबीकानेरराजस्‍थान विधानसभा में गूंजा पीबीएम अस्‍पताल का मुद्दा, विधायक सुमित गोदारा ने...

राजस्‍थान विधानसभा में गूंजा पीबीएम अस्‍पताल का मुद्दा, विधायक सुमित गोदारा ने…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान विधानसभा सदन में आज अनुदान संख्या 26, चिकित्सा एवं लोक स्वास्थ्य व सफाई पर बोलते हुए भाजपा विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि पीबीएम हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं में सुधार लाने की जरूरत है।

विधायक सुमित गोदारा ने सदन में कहा कि बीकानेर मेडिकल कॉलेज के पीबीएम हॉस्पिटल के बाहर ठेलों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे गंदगी का आलम लगा रहता है तो बीमार व्यक्ति कैसे ठीक होगा। जरूरतमंद वस्तुओं के लिए अंदर या बाहर कियोस्‍क बनाकर इस व्यवस्था को सुधारा जाए जिससे मेडिकल कॉलेज  व हॉस्पिटल स्वच्छ रहें तथा स्वच्छ भारत मिशन की योजना भी सफल हो।

विधायक गोदारा ने कहा कि बीकानेर संभाग का पीबीएम हॉस्पिटल सबसे बड़ा है लेकिन, विडंबना कही जा सकती है कि नेफ्रोलॉजी विभाग में मात्र एक डॉक्टर है, इसलिए डॉक्टरों की सीट बढ़ाकर डॉक्टरों को लगाया जाए जिससे किडनी के मरीजों को राहत प्रदान हो।

उन्‍होंने कहा कि यूरोलॉजी विभाग में मात्र एक ही यूनिट है, जबकि बीकानेर मेडिकल कॉलेज में यूरोलॉजी में एसोसिएट प्रोफेसर व अन्य डॉक्टर भी है, इसलिए वहां पर भी दूसरी यूनिट  बनाई जाए जिससे मरीजों के ऑपरेशन जल्दी हो सके।

विधायक गोदारा ने सदन में कहा कि ट्रोमा सेंटर में सोनोग्राफी की मशीन 24 घंटे चालू हो इस पर भी जोर दिया क्योंकि आपात परिस्थितियों में मरीजों को सोनोग्राफी के लिए दूसरी बिल्डिंग में जाना पड़ता है जिससे कई बार दुर्घटना ग्रस्त मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ होता है। साथ ही में चिकित्सा मंत्री को धन्यवाद भी दिया, क्योंकि पिछले सत्र में ट्रोमा सेंटर में सीटी स्कैन की मशीन न होने की आवाज उठाई थी, अब ट्रोमा सेंटर में सीटी स्कैन की मशीन लगवा दी गई है। ट्रोमा सेंटर में HOD  व सीनियर डॉक्टरों तथा MO की ड्यूटी भी लगानी चाहिए जिससे मरीजों के इलाज में सुविधा हो सके।

विधायक गोदारा ने चिकित्सा मंत्री से कहा कि आपातकालीन में पॉइजनिंग केस व अन्य क्रिटिकल केस आते हैं तो मरीजों के लिए दवाइयां डीडीसी काउंटर से लानी पड़ती है, इतना मरीजों के पास समय नहीं होता इसलिए जीवन रक्षक दवाइयों जैसे पॉइजनिंग केस व अन्य क्रिटिकल केसों के लिए आपातकालीन में ही इसकी किट होनी चाहिए जिससे मरीजों का इलाज सही समय पर हो सके, उस मरीज को जान न गंवानी पड़े।

बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में सोनोग्राफी में भी 10 से 15 दिन की तारीखें दी जाती है,जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा गरीब बीमार को बाहर से सोनोग्राफी करवानी पड़ती है इसको भी सुधारा जाए, साथ ही में विधायक गोदारा ने जांचों के समय को भी बदलने की मांग रखी तथा पूरे समय मेडिकल कॉलेज में जांचों की व्यवस्था की जाए जिसका फायदा आम व गरीब बीमार मरीजों को मिल सके।

विधायक गोदारा ने पीबीएम हॉस्पिटल की अवस्थाओं पर चिकित्सा मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि सुपर स्पेसिफिक डॉक्टर हो या अन्य डॉक्टर की फीस पर सरकार का अंकुश होना चाहिए, डॉक्टर की फीस बाहर डिस्प्ले हो जिससे व ज्यादा फीस नहीं ले सके तथा इनका रवैया भी गरीब बीमारों के साथ सही होना चाहिए।

विधायक गोदारा ने कैंसर सर्जरी की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि कैंसर सर्जरी में ऑपरेशन की वेटिंग लिस्ट दो 2 -2 महीने चलती है जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है तथा वहीं, डॉक्‍टर बाहर प्राइवेट हॉस्पिटल में डेढ़ से दो लाख रुपये लेकर मरीजों का ऑपरेशन कर देते हैं, इस पर भी सरकार को अंकुश लगाना चाहिए।

विधायक गोदारा ने कहा कि हमारे बीकानेर में सोनोग्राफी व MRI में कोई रेट फिक्स नहीं है, प्राइवेट लैब वाले मनमर्जी से पैसे लेते है, इस पर सरकार को अंकुश लगाना चाहिए।

कमल नारायण पुरोहित बीकानेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular