








बीकानेरabhayindia.com बिना टिकट के रेल का सफर करना लोगों को भारी पड़ा।
उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल की टीम ने बेटिकट यात्रियों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए कार्रवाई की। इस दौरान सूरतगढ़ स्टेशन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक प्रथम जितेन्द्र शर्मा ने 09 टीटीई स्टाफ के साथ मिलकर स्पेशल टिकट चैकिंग अभियान चलाया।
इसमें बिना टिकट के 52 मामलों से 17 हजार 270 रुपए का जुर्माना वसूला। वहीं गंदगी फैलाने के 1 मामले में 100 रुपए का जुर्माना लगाया। जितेन्द्र शर्मा के अनुसार इस तरह का अभियान निरंतर जारी रहेगा। ताकि लोग टिकट लेकर ही सफर करें।





