








जयपुर.बीकानेर abhayindia.com राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबन्धन की ओर से अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 08 मार्च को निष्ठापूर्वक कार्य करने वाली महिला कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेषक राजेश्वर सिंह ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पहली बार श्रेष्ठ व निष्ठापूर्वक कार्य करने वाली रोडवेज की महिलाकर्मी को मुख्यालय स्तर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे।
सिंह ने बताया कि महिला दिवस के अवसर पर श्रेष्ठ कार्य करने के लिए चयनित महिला कार्मिकों को राजस्थान रोडवेज के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।





