स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच 4th और अंतिम टेस्ट मैच के दुसरे दिन भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर 145+ रन पूरे कर लिए हैं। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले दिन 205 रन बनाये थे। आज मैच के दुसरे दिन कोहली के जीरो पर आउट होने पर सोशल मीडिया पर मीम आने शुरू हो गए।
टेस्ट चैम्पियनशिप में अपने हजार रन पूरा करने वाले रोहित शर्मा 49 रन बनाकर बेन स्टोक्स की बॉल पर LBW हुए। कप्तान विराट कोहली बतौर कप्तान 8वीं बार जीरो पर आउट हुए। उन्होंने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली। अगली बार शून्य पर आउट होते ही विराट सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
Watch the Reaction of my sister after Virat Kohli has been Got Out by Ben stocks. ? @BCCI
Virat 0(7) ? Duck#INDvsEND #KingKohli #ViratKohli pic.twitter.com/FIACpJZfqC— Sujal Jaiswal (@sujal_jaiswal16) March 5, 2021
भारतीय टीम ने दूसरे दिन 1 विकेट पर 24 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम 17 रन ही जोड़ सकी थी कि 2 बड़े विकेट गंवा दिए। पहले चेतेश्वर पुजारा 17 रन बनाकर LBW हुए। उन्हें स्पिनर जैक लीच ने सीरीज में चौथी बार आउट किया। इसके बाद कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स ने विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों कैच आउट कराया। खबर लिखे जाने तक ऋषभ पंत और सुंदर क्रीज पर हैं।