







बीकानेरAbhayindia.com अर्जुन पुरस्कार विजेता अन्तरराष्ट्रीय धनुर्धर रजत चौहान आज बीकानेर आए। उन्होंने डॉ.करणी सिंह स्टेडियम में शुरू हुई राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भागीदारी निभाई।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में चौहान ने कहा कि कोरोना काल खत्म होने के बाद एक अर्से बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होने जा रही है। यह सराहनीय है, उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले खिलाड़ी आगे होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा में राजस्थान की टीम का नेतृत्व करेंगे।
उन्होंने खिलाडिय़ों की हौसलाफजाई करते हुए कहा कि यहां पर राष्ट्रीय स्तर के मापदंड के आधार की सुविधाएं खिलाडिय़ों को मुहैया कराई गई है। चौहान ने बताया कि इससे पहले वो वर्ष 2016 में बीकानेर आए थे, जब यहां पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हुई थी। गौरतलब है कि रजत चौहान वर्तमान में राजस्थान पुलिस में डीवाईएसपी के पद पर कार्यरत है।



