Tuesday, April 22, 2025
Homeबीकानेरबीकानेर: वसंतोत्सव कल मनाया जाएगा, मां सरस्वती की होगी पूजा-अर्चना...

बीकानेर: वसंतोत्सव कल मनाया जाएगा, मां सरस्वती की होगी पूजा-अर्चना…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com ऋतुराज वसंत का आगमन मंगलवार से हो रहा है। उमंग, उत्साह की प्रतीक वसंत ऋतु के स्वागत की तैयारी शहर में चल रही है। विद्या की देवी मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस को लेकर शहर के सरस्वती माता मंदिरों में विशेष शृंगार पूजन होंगे।

वहीं सरस्वती पूजा समिति की ओर से सरस्वती माता का पूजा महोत्सव मनाया जाएगा। संगीत कला संस्थाओं में वाद्य यंत्रों का पूजन किया जाएगा, बीकानेर की परम्परा के अनुसार चंग का पूजन भी होगा।

विद्या की देवी…
इस दिन मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर विद्या व बुद्धि का आशीर्वाद मांगते हैं। पंचागकर्ता पंडित राजेन्द्र किराड़ू के अनुसार इस दिन पीले वस्त्र धारण कर पीले पुष्पों से मां सरस्वती का अर्चन करना चाहिए। सरस्वती माता की प्रतिमा के आगे पीले रंग के वस्त्र अर्पित करने चाहिए, रोली, चंदन, हल्दी, केसर, मिठाई और अक्षत से पूजना करना चाहिए,
मां सरस्वती की वदंना करनी चाहिए।

यहां होगा पूजन…

श्री सरस्वती पूजा समिति के तत्वावधान में कल पूजा महोत्सव मनाया जाएगा। समिति के सचिव आरपी सिंह के अनुसार सुबह 9:45 बजे कलश स्थापना किया जाएगा, 10:15 से 11:45 बजे तक पूजन होगा, उसके बाद आरती होगी। दोपहर एक बजे प्रसाद का वितरण किया जाएगा, इस अवसर अखंड रामयण पाठ होंगे, शाम को 6 से 6:30 बजे तक आरती होगी।

नृसिंह मंदिर में…

डागा चौक स्थित नृसिंह मंदिर में वसंतोत्सव मनाया जाएगा। पुजारी मनोज पांडिया के अनुसार दोपहर 12 बजे नृसिंह भगवान का शृंगार पूजन किया जाएगा। महा आरती की जाएगी।

चंग पर धमाल…

परम्परा के अनुसार वसंत पंचमी से ही चंग पर धमाल शुरू हो जाएगी। जस्सूसर गेट के अंदर जगदम्बा मंडल के तत्वावधान में सुबह 11 बजे चंग पूजन किया जाएगा। मंडल सत्यनारयण प्रजापत के अनुसार इसी दिन से चंग धमाल शुरू होगा, जो होली तक चलेगा। वसंत पंचमी से चंग धमाल का विधिवत आगाज किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular