







स्पोर्स डेस्क । भारत और इंग्लैंड (INDvENG) के बीच चेन्नई में चल रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने डैनियल लॉरेंस का विकट लेकर टेस्ट में 300 विकेट पूरे किये।
वे ऐसा करने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बन गए है। इशांत शर्मा से पहले अनिल कुंबले 619, कपिल देव 434, हरभजन सिंह 417, रविचंद्रन अश्विन 383*, जहीर खान 311 ने भी 300 से ज्यादा विकेट लिए है।
3️⃣0️⃣0️⃣ ?
Congratulations @ImIshant. He becomes the third Indian fast bowler to take 300 Test wickets. He traps Lawrence in the front as England lose their third wicket. #TeamIndia #INDvENG pic.twitter.com/fgKJnae4nm
— BCCI (@BCCI) February 8, 2021
इशांत शर्मा ने अपने ODI करियर में अब तक 80 मैच खेले है जिसमे 115 विकेट हासिल किये वही 14 T20 अन्तर्राष्ट्रीय मैचों सिर्फ 8 लिए और 90 IPL मैचों में 71 लेकर भारतीय क्रिकेट में महत्वपूर्ण गेंदबाज का मुकाम हासिल कर रखा है।
Ishant Sharma becomes the third India pacer after Kapil Dev and Zaheer Khan to reach the 300-wicket mark in Tests ?
What an achievement!#INDvENG pic.twitter.com/wEUPiCKHFf
— ICC (@ICC) February 8, 2021



