Saturday, May 10, 2025
HometrendingINDvENG : शर्मा ने छुआ 300 का आंकड़ा, ऐसा करने वाले छठे...

INDvENG : शर्मा ने छुआ 300 का आंकड़ा, ऐसा करने वाले छठे भारतीय…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

स्पोर्स डेस्क । भारत और इंग्लैंड (INDvENG) के बीच चेन्नई में चल रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने डैनियल लॉरेंस का विकट लेकर टेस्ट में 300 विकेट पूरे किये।

वे ऐसा करने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बन गए है। इशांत शर्मा से पहले अनिल कुंबले 619, कपिल देव 434, हरभजन सिंह 417, रविचंद्रन अश्विन 383*, जहीर खान 311 ने भी 300 से ज्यादा विकेट लिए है।

इशांत शर्मा ने अपने ODI करियर में अब तक 80 मैच खेले है जिसमे 115 विकेट हासिल किये वही 14 T20 अन्तर्राष्ट्रीय मैचों सिर्फ 8 लिए और 90 IPL मैचों में 71 लेकर भारतीय क्रिकेट में महत्वपूर्ण गेंदबाज का मुकाम हासिल कर रखा है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular