






बीकानेर abhayindia.comहाल ही में आए चार्टेट एकाउंटेंट परीक्षा परिणाम में बीकानेर की पूजा पुरोहित का चयन हुआ है।
सीए बनी पूजा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी दादी इंदिरा देवी, माता मंजू देवी व पिता द्वारका प्रसाद व परिजनों को दिया है। साथ ही भविष्य में इसी क्षेत्र में कॅरियर बनाने की योजना है। पूजा के सुयश पर राम प्रसाद, शिवकुमार व्यास, विमल कुमार, नूतन कुमार, घनश्याम आचार्य, हिमांशु, प्रेम प्रकाश, अरुणा देवी, राजू देवी आचार्य, रमा देवी सहित परिजनों ने खुशी का इजहार किया है।



