







बीकानेर abhayindia.com सर्दी के मौसम में देश के कई राज्यों में अभी कोहरा कहर बरपा रहा है। इसके चलते ट्रेनों के पहिए थम से गए हैं। रेलवे ने कोहरे के प्रभाव को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द किया है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार कोहरे की अधिकता वाले क्षेत्रों में संचालित होने वाली ट्रेनों का रद्दीकरण किया जा रहा है।
यह ट्रेनें रहेगी रद्द..
ट्रेन संख्या 02988 अजमेर-सियालदाह ( प्रारम्भिक स्टेशन से) से 01 से 28 फरवरी तक, इसी तरह ट्रेन संख्या 02987 सियालदाह-अजमेर ट्रेन 02 फरवरी से 01 मार्च तक, ट्रेन संख्या 09611 अजमेर-अमृतसर (द्वि-साप्ताहिक) 04 से 27 फरवरी तक, ट्रेन संख्या 09614 अमृतसर-अजमेर (द्वि-साप्ताहिक) 5 से 28 फरवरी, ट्रेन संख्या 05909 डिबू्रगढ़-लालगढ़ 01 से 28 फरवरी एवं ट्रेन संख्या 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ 04 फरवरी से 03 मार्च तक प्रारम्भिक स्टेशनों से रद्द रहेगी।



