







बीकानेर abhayindia.com बीकानेर के एक सेवानिवृत्त चिकित्सक ने अपनी देह का दान किया है। चिकित्स के पुत्र ने आज अपने पिता की इच्छा अनुसार उनके निधन के बाद पिता की देह को मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग को सुपुर्द की।
जानकारी के अनुसार एमएम ग्राउण्ड के समीप रहने वाले सेवानिवृत्त चिकित्सक ओपी जावा लंबे समय से बीमार चल रहे थे, आज उनका निधन हो गया। उनकी इच्छा के अनुसार परिजनों ने उनकी देह को दान करने की पहल की है। समाज में जागृति लाने और मेडिकल छात्रों के शोध को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जावा ने अपनी मृत्यु के बाद देह दान करने की इच्छा जताई थी। इस मौके पर जावा के परिजन भावुक हो गए।
देहदान से श्रेष्ठ कोई दान नहीं…
वहीं मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश मणि ने कहा कि देहदान से श्रेष्ठ कोई दान नहीं हो सकता। इससे मेडिकल छात्र छात्राओं को शुरुआत ही शरीर रचना को के लिए मानव शरीर ही एकमात्र विकल्प है, उन्होंने आमजन से आह्वन किया कि लोगों को आगे आकर देहदान की महत्ता को समझना होगा। चिकित्सक के पुत्र विनोद जावा ने बताया कि उनके पिता ने मरणोपरांत अपनी देहदान की इच्छा जताई थी, जिसको आज साकार किया है।



