







बीकानेर abhayindia.com बीकानेर एसीबी टीम ने आज कार्रवाई करते हुए पूलिस हेड कॉन्स्टेबल को पांच हजार की रिश्वत लेते ट्रेप किया है। बीकानेर एसीबी एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला के निर्देशन में एडिशनल एसपी रजनीश पूनिया द्वारा कार्रवाई करते हुए पांचू थाने में पदस्थापित हेड कांस्टेबल रामदेव को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
हेड कांस्टेबल रामदेव द्वारा परिवादी से मामला दर्ज नहीं करने और गिरफ्तारी नहीं करने की एवज में 10 हजार की रिश्वत मांगी गई थी और पांच हजार में सौदा तय हुआ था। एडिशन एसपी रजनीश पुनिया ने बताया कि परिवादी द्वारा एसीबी में शिकायत किए जाने पर भौतिक सत्यापन करवाकर आज ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पांचू थाने में हेड कांस्टेबल रामदेव को पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया। कार्यवाही में एसीबी सीआई दिलीप खत्री व मनोज कुमार भी शामिल रहे।



