







बीकानेर abhayindia.com राजीव गांधी मार्ग पर कल किसी राहगीर का मोबाइल सड़क पर धर्मेन्द्र अग्रवाल को मिला था। उन्होंने इसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सुपुर्द कर दिया।
इस आशय के समाचार ‘अभय इंडिया’ में प्रकाशित किया गया था। खबर के वायरल होने के बाद मोबाइल मालिक गंगाशहर रोड निवासी हिमांशु कपूर हरकत में आए और आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे, मोबाइल उनका होने की पुष्टि के बाद पुलिस ने उन्हें मोबाइल सौंप दिया।
फोटो जनर्लिस्ट दिनेश गुप्ता ने बताया कि इसके बाद कपूर ने धर्मेन्द्र अग्रवाल के पास पहुंचकर शुक्रिया अदा किया। गौरतलब है कि धर्मेन्द्र अग्रवाल नमकीन आइटम बनाने के लिए ख्याति प्राप्त है।



