







स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज हुए गाबा मैदान पर अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत पर पूरे विश्व से बधाईयाँ मिल रही है। भारत ने यहाँ 2-1 से जीत हासिल कर सीरीज पर भी कब्ज़ा कर लिया है।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने यूटयूब चैनल पर आज एक वीडियो अपलोड कर कहा कि उन्होंने अकेले भारत जीत की घोषणा पहले ही कर दी थी। अख्तर ने भारतीय खिलाडियों की जबदरस्त तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय टीम को रोकना अब मुश्किल है।
शोएब अख्तर ने अपने वीडियो में कहा है कि मैंने पहले ही कहा था कि भारत की आधी टीम ही पूरी फिट ऑस्ट्रेलिया टीम से बेहतर है।
From 36 all out in the same series to winning it on Australia soil. Wow. #IndiavsAustralia #BorderGavaskarTrophy https://t.co/V96MdnHCAC
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) January 19, 2021



