







खेल डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा मैदान में खेले जा रहे गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भारत के ऑलराउंडर सार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने रोमांचक मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक सार्दुल ठाकुर 54 और वॉशिंगटन सुंदर 50 रन पर नाबाद खेल रहे हैं।
आपको बता दें कि एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 250 रन का आंकड़ा मुश्किल से पार कर पाएगी, लेकिन सुंदर और शार्दुल ने दमदार पारी खेलकर मैच में जान डाल दी। यही कारण है कि भारत के हौसले इस मैच में सातवें आसमान पर हैं। इसके पीछे का एक कारण ये भी है कि ब्रिसबेन में अगले दो दिन में बारिश के आसार हैं। ऐसे में मुकाबला पूरा होने के भी उम्मीद कम हैं। यहां तक के एक दिन के 40 से ज्यादा ओवरों का खेल खराब हो चुका है।
सातवें विकेट के लिए तीसरे दिन के टी ब्रेक तक हुई 60 से ज्यादा रन की साझेदारी से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए अब इस सीरीज में कुछ बचा नहीं है।



