







स्पोर्ट्स डेस्क। 2020 में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अगर किसी भारतीय गेंदबाज की तारीफ हुई थी तो वो थे टी नटराजन, अपनी सटीक गेंदबाजी से नटराजन ने भारतीय सेलेक्टरों के दिमाग में ऐसी छाप छोड़ी की उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही नटराजन को टीम का हिस्सा बना लिया। नटराजन ने कारनामा मात्र 44 दिनों में ही कर दिया।
टी नटराजन क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट वनडे, टी-20 और टेस्ट में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के अंतिम टेस्ट मैच में उनका टेस्ट डेब्यू भी हो गया है। भारतीय टीम को लगभग दस साल बाद कोई कोई लेफ्ट-ऑर्म फास्ट बॉलर मिला है। इससे पहले लेफ्ट-ऑर्म फास्ट बॉलर जयदेव उनादकट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट दिसंबर 2010 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू टेस्ट खेला था। लेकिन उनादकट को अभी एक भी टेस्ट विकेट नहीं मिला है।
Welcome to Test cricket, @Natarajan_91 ?
Thangarasu Natarajan becomes the first Indian player to make his International debut across all three formats during the same tour ?#AUSvIND pic.twitter.com/CKltP2uT5w
— ICC (@ICC) January 14, 2021
नटराजन टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले 300वें और वॉशिंगटन 301वें टेस्ट प्लेयर बने। नटराजन को बॉलिंग कोच भरत अरुण और वॉशिंगटन को रविचंद्रन अश्विन ने डेब्यू कैप सौंपी।
T Natarajan has taken only 44 days to debut in all three formats. No one from India did it earlier. #AUSvIND pic.twitter.com/ivfFs8nv2N
— ESPNcricinfo stats (@ESPNcric_stats) January 15, 2021



