







बीकानेर abhayindia.com जिले की तीन नगर पालिकाओं में चुनाव को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों का प्रशिक्षण 19 जनवरी से शुरू होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलदेवराम धोजक ने बताया कि यह प्रशिक्षण स्थानीय रविन्द्र रंगमंच पर आयोजित होंगे। सेक्टर ऑफिसर का प्रशिक्षण 19 जनवरी को सुबह 10 बजे शुरू होगा। इसी प्रकार से पीआरओ/पीओ-1 को 21 व 22 जनवरी को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को ईवीएम को तैयार करने एवं उसे सील करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। चुनाव कार्मिकों को दूसरी ट्रेनिंग 27 जनवरी को दी जाएगी। इसी दिन मतदान दलों को सुबह 8 बजे मतदान करवाने के लिए रवाना किया जाएगा।



