








बीकानेर abhayindia.com स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां शुरू करने के लिए शिक्षा विभाग तैयारी में जुटा गया है। प्रदेश में इसी माह में 18 जनवरी से एक बार फिर से स्कूल की घंटी बजेगी। एकबारगी कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालय ही खोले जाएंगे।
राज्य में शैक्षणिक गतिविधियां शुरू करने को लेकर आज माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक ने सभी संयुक्त निदेशकों, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों व ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए है। इनमें राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का हवाला दिया गया है।
इसके अनुसार राज्य में कन्टेन्टमेंट जोन के बाहर के विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को अभिभावकों की स्वीकृति के बाद स्वैच्छिक रूप से विद्यालय में जाकर शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त करने की स्वीकृति प्रदान की गई थी। अब राज्य सरकार की एसओपी में वर्णित निर्देशों के अनुरुप सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यालयों (राजकीय एवं गैर राजकीय) एवं कोचिंग सेन्टरों को 18 जनवरी से शिक्षण कार्य शुरू करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। उपनिदेशक ने कहा है कि सरकार की ओर से जारी एसओपी का अधिकाधिक प्रचार करने और सभी विद्यालयों में इसकी पालना को सुनिश्चित कराना होगा।
वीडियो क्रांफ्रेसिंग…
उपनिदेशक ने निर्देश दिए है कि कोविड के बाद विद्यालय को दोबारा खोले जाने के संबंध में जागरुकता के लिए शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों के साथ संवाद एवं निर्देश प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए प्रमुख शासन सचिव स्कूल शिक्षा एवं भाषा विभाग के सान्निध्य में 8 जनवरी को दोपहर बाद 3:00 से 4:30 बजे तक एक वीडियो कांफ्रेसिंग होगी। इसमें सभी संभागीय संयुक्त निदेशक, मुख्य जिला अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ सभी पी.ई.ई.ओ इसमें भाग लेना होगा।





