








बीकानेर abhayindia.com शिक्षा विभागीय खेलकूद नियमावली का जल्द ही नवीनीकरण किया जाएगा। इसको लेकर आज माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में एक कार्यशाला रखी गई।
इसमें प्रदेश के अन्य जिलों से आए खेलकूद प्रशिक्षकों, व्याख्याता शारीरिक शिक्षकों, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षकों ने खेलकूद के लिए वर्ष 2005 में बनाई गई नियमावली को नया रूप देने के लिए विचार-विर्मश किया। साथ ही वर्तमान खेलकूद नियमों, मैदानों के मापों व विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजनों के लिए नवीन मानदंड शामिल किए।
माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक (खेल-कूद) पितराम ङ्क्षसह के अनुसार अभी तक विभाग में 2005 में बनाई गई खेलकूद नियमावली के आधार पर प्रतियोगिताएं होती थी।
15 साल बाद संकलित…
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी के निर्देश के बाद वर्तमान में डेढ़ दशक(15 साल) के बाद में शिक्षा विभागीय खेलकूद प्रतियोगिताएं, साहित्यिक, सांस्कृतिक प्रवृत्तिया आयोजन नियमावली एवं मार्ग दर्शिका 2020 को संकलित किया गया है।
हुई थी कार्यशाला…
नियमावली के नवीनीकरण के लिए नवंबर 2020 में विशेषज्ञों की दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई थी। इसमें सामने आए सुझावों के साथ आज एक दिवीसय कार्यशाला रखी गई। इसके माध्यम से नए नियमों के संशोधन प्रस्तावों पर चर्चा की गई। अब निदेशक के अनुमोदन के बाद नए नियमावली लागू की जाएगी।





