








देशनोक (बीकानेर) abhayindia.com अतिक्रमण अभियान को लेकर भेदभाव के आरोपों के घेरे में आई देशनोक पालिका प्रशासन ने मंगलवार को अधिशाषी अधिकारी के नेतृत्व में पूरे लाव लश्कर के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर कार्यवाही को अंजाम दिया। विरोध की आशंका को देखते हुए मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया।
देशनोक डाक घर के पास बनी दुकानों व होटलों के आगे लगे टेंट हटाकर व पक्की चौकियां जेसीबी से तोड़ी गई। मौके पर एकत्रित मलबा हटाने के लिए पालिका ट्रैक्टर के साथ पालिका की टीम लगाई गई।
गौरतलब है कि एक दिन पूर्व ही मनोज चारण के नेतृत्व में टैक्सी चालकों ने पालिका के खिलाफ नारेबाजी कर पालिका की भेदभाव पूर्ण कार्यवाही का विरोध जताया था।
“संपर्क पोर्टल की अतिक्रमण की शिकायतें थी। राज्य सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। वेंडिंग जॉन को अतिक्रमण से बाहर रखा गया है, लेकिन वेंडिंग जॉन के रेहड़ी गाड़े अगर यातायात बाधित करेंगे तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।”-भंवरपाल मीणा, अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका देशनोक





