







बीकानेर abhayindia.com यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि रेलवे फाटक की वजह से यातायात जाम से निजात दिलाने के लिए रतन बिहारी पार्क के पास तथा राजकीय उच्च माध्यमिक फोर्ट स्कूल व सिटी डिस्पेंसरी नंबर 1 के पास रेल फाटक बंद होने की सूचना देने वाला संकेतक लगाए जाएगा।
इस फाटक बंद होने पर संकेतक पर रेड लाइट होगी तथा साइनेस पर यह सूचना भी आएगी कि रेलवे फाटक बंद है, कृपया मार्ग बदल ले। उन्होंने कहा कि यह कार्य नगर विकास न्यास द्वारा किया जाएगा और पुलिस व रेलवे से सहयोग लेने के लिए न्यास अधिकारी समन्वयक के रूप में कार्य करेगा।



