







बीकानेरAbhayindia.com आईटीआई के सत्र 2018-20 के द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम एवं सत्र 2019-20 में एक वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेशित छात्रों की एसीवीटी परीक्षा को ऑफलाइन कराने की मांग उठने लगी है।
फैडरेशन फॉर प्रावेइट आईटीसी इन राजस्थान के पदाधिकारियों ने इस संबंध में एक ज्ञापन केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को सौंपा है। इसके जरिए बताया गया है कि एनसीवीटी परीक्षा नवम्बर 2020 विषय इंजीनियरिंग ड्राईव एवं प्रेक्टिकल परीक्षा आईटीआई संस्थानों को स्वयं का परीक्षा केन्द्र बनाकर करवाई जा चुकी है।
अन्य विषयों की परीक्षा सीबीटी माध्यम से करवाई जानी प्रस्तावित है। डीजीटी की ओर से इन विषयों की परीक्षा करवाने की अभी तक कोई समय सारणी जारी नहीं की गई है। कोविड महामारी के कारण यह संभव नहीं हो रहा है। संगठन के सचिव विनोद धानुका ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि आईटीआई के छत्रों की शेष विषयों की परीक्षाएं नियमित एवं पूरक परीक्षा आईटीआई संस्थानों को स्वयं का परीक्षा केन्द्र बनाकर ओएमआर के माध्यम से आयोजित कराई जाए। ताकि छात्रों का परीक्षा परिणाम शीघ्र जारी हो सके। साथ ही छात्र आगामी भर्तियों में शामिल हो सके।



